आईकू जेड11 टर्बो (iQOO Z11 Turbo) चीन में लॉन्च हो गया है. यह फोन बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ मिड रेंज सेगमेंट में उतारा गया है. स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट, 1TB तक स्टोरेज और IP68 IP69 रेटिंग के साथ यह फोन हाई एंड फीचर्स कम कीमत में देने की कोशिश कर रहा है. भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. from मोबाइल-टेक News in Hindi, मोबाइल-टेक Latest News, मोबाइल-टेक News https://ift.tt/zjKNxSg
Realme ने भारत में Realme P4 Power 5G के जल्द लॉन्च की पुष्टि कर दी है. Flipkart पर दिखा माइक्रोसाइट इसी फोन का है. इसकी सबसे बड़ी खासियत 10,000mAh की दमदार बैटरी बताई जा रही है, जो एक बार चार्ज में करीब 1.5 दिन का बैकअप दे सकती है. फोन का वजन लगभग 218 ग्राम होगा. कंपनी के मुताबिक, कम बैटरी पर भी फोन स्टेबल FPS के साथ गेमिंग करेगा और ज्यादा गर्म नहीं होगा. इसमें बायपास चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. from मोबाइल-टेक News in Hindi, मोबाइल-टेक Latest News, मोबाइल-टेक News https://ift.tt/1DTqGvp