रूस में सैमसंग ने अपनी ब्रांड एम्बेसेडर पर टीवी इंटरव्यू के दौरान आईफोन इस्तेमाल करने के चलते केस किया है. 'द मिरर' की खबर के अनुसार, सेनिया सोबचाक रूस में सैमसंग का प्रचार करती हैं. वह टीवी पर इंटरव्यू के दौरान आईफोन एक्स का इस्तेमाल करती नजर आई थीं और अपने फोन को कागज के सहारे छुपा रही थी. यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. लेकिन सैमसंग ने उनकी चालाकी पकड़ ली. अब उसने सेनिया पर 108 मिलियन रुबल्स यानी तकरीबन 1.6 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) का मुकदमा किया है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2EP4aIL
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2EP4aIL
Comments