ऑनलाइन चैटिंग में प्राइवेसी की चिंता आम है, लेकिन Facebook Messenger का सीक्रेट कन्वर्सेशन फीचर इस समस्या को दूर कर देता है. इस फीचर से चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती है, यानी मैसेज सिर्फ भेजने और पाने वाला ही पढ़ सकता है, मेटा भी नहीं. इसमें मैसेज को तय समय बाद अपने आप डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है. यह फीचर केवल Messenger ऐप (Android और iOS) पर काम करता है और चैट उसी डिवाइस पर दिखती है जहां से इसे शुरू किया गया हो, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
from मोबाइल-टेक News in Hindi, मोबाइल-टेक Latest News, मोबाइल-टेक News https://ift.tt/mn8Y1Ur
from मोबाइल-टेक News in Hindi, मोबाइल-टेक Latest News, मोबाइल-टेक News https://ift.tt/mn8Y1Ur
Comments